हरिद्वार और देहरादून के जिलाधिकारी बदले 

0
462
आइएएस
शासन ने  एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है। हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी व्यक्तिगत कारणों से वहां नहीं रहना चाहते थे, यही कारण है कि उत्तराखंड प्रशासन की ओर से देहरादून के जिलाधिकारी सी रविशंकर को देहरादून जिलाधिकारी पद से मुक्त करते हुए हरिद्वार का जिलाधिकारी बनाया गया है।
 देहरादून के जिलाधिकारी पद पर अपर सचिव मुख्यमंत्री एवं उपाध्यक्ष एमडीडीए तथा सीईओ स्मार्ट सिटी देहरादून डाॅ. आशीष कुमार श्रीवास्तव को लाया गया है जबकि दीपेंद्र कुमार चौधरी को बाध्य प्रतीक्षा पर रखा गया है। यह फेरबदल प्रशासनिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं। उत्तराखंड के कार्मिक सतर्कता विभाग के अनुसचिव हनुमान प्रसाद तिवारी की ओर से जारी स्थानान्तरण आदेश में अधिकारियों को नवीन तैनाती पर अविलंब कार्यभार ग्रहण करने का आग्रह किया गया है।