एक आईएएस, नौ पीसीएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल

0
689

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने बुधवार को आईएएस और पीसीएस आधिकारियों के विभागों में बदलाव किया है। इनमें एक आईएस सहित नौ पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।
आईएएस विनोद कुमार सुमन को निदेशक मंडी परिषद के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त कर दिया गया है शेष पदभार उन पर यथावत बने रहेंगे। बीएस चलाल (पीसीएस) को निदेशक मंडी परिषद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। झरना कमठान एपीडी एबीडी (शहरी विकास) के पदभार से अवमुक्त कर दिया गया है। शेष पदभार पर यथावत है। अरविंद कुमार पांडे को अपर जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग बनाया गया है। बीएल फिरमाल अपर जिला अधिकारी अल्मोड़ा बनाया गया है।
गिरीश चंद गुणवंत को अपर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग के पद से अवमुक्त कर सचिव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण बनाया गया है। प्रकाश चंद दुमका मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के पदभार से अवमुक्त कर दिए गए हैं, इन्हे महाप्रबंधक उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम (सिडकुल) देहरादून एवं एपीडी एबीडी (शहरी विकास) में तैनाती दी गई है। डॉ. शिव कुमार बरनवाल को रेल विकास निगम ऋषिकेश के साथ-साथ अपर जिला अधिकारी पौड़ी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
अनिल चन्याल का बीते एक मार्च को किया गया स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है। डिप्टी कलेक्टर नैनीताल के पद पर किया गया स्थानांतरण यथावत रहेगा। दयानंद सरस्वती को डिप्टी कलेक्टर चंपावत बनाया गया है।