ऊधमसिंहनगर जिले अब परिवहन विभाग एक्टिव मोड़ में नजर आ रहा है। परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम द्वारा पिछले दो माह में लाखों रुपये का जुर्माना वसूल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। परिवहन विभाग ने अक्टूबर व नवम्बर माह में 49 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है जो कि दो माह में अब तक कि सबसे बड़ी रकम बताई जा रही है, प्रवर्तन टीम द्वारा दो माह में 790 चालान करते हुए 49 लाख 35 हजार का जुर्माना वसूला है सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 119 अनफिट वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई है वही कामर्शियल वाहनों को चलाते वक्त 344 वाहन चालकों के पास लाइसेंस नही पाया गया, इसके साथ साथ 174 ओबर लोड वाहनों के खिलाफ़ भी टीम द्वारा कार्यवाही की गई है, जबकि 175 वाहनों को सीज किया गया है, यही नही 222 वाहनों में परमिड ही नही पाई गई जिस पर प्रवर्तन टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मोटा जुर्माना वसूला है इसके साथ साथ सर्दियों के मौसम में कोहरे के कारण होने वाले सड़क हादसों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वो वाहनों के पीछे रेडियम की पट्टी लगाए अगर ऐसा नही पाया जाता है तो मोटर विकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।
वही प्रवर्तन टीम के इंचार्ज एआरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि पिछले दो माह में 790 चालान किये है जिसमे 49 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया है सड़क सुरक्षा को देखते हुए मोटर विकल एक्ट के तहत आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।