वारदात: हल्‍द्वानी में ट्रांसपोर्टर की पत्‍नी की हत्‍या से सनसनी, बेटी को भी गोली मारी

0
995

हल्द्वानी के गोरापड़ाव के हरिपुर पूर्णानंद गांव में डकैतों में ट्रांसपोर्टर की पत्नी की निर्मम हत्या कर दी, जबकि उसकी बेटी को भी गोली मारी गई है। सुबह महिला के पति के घर आने पर हत्या और डकैती की घटना का खुलासा हुआ। पुलिस और एसओजी मौके पर पहुंच गई है।

पंतनगर में रहने वाले लक्ष्मी दत्त पांडेय करीब 20 साल से बरेली रोड हाईवे से सटे हरिपुर पूर्णानंद गांव में रहते हैं। उनके दो डंपर गोला नदी में चलते हैं। इसके साथ ही जवाहरनगर में जमीन भी है। पांच दिन से उनकी वयोवृद्ध मां देवकी देवी की तबियत खराब है, उन्हें नीलकंठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लक्ष्मी दत्त मां की तीमारदारी के लिए सोमवार रात करीब 9 बजे अस्पताल चले गए थे। घर पर उनकी पत्नी पूनम पांडेय और बेटी अर्शी पांडेय थे।

मंगलवार सुबह करीब सात बजे लक्ष्मी दत्त घर पहुंचे तो बिस्‍तर में पत्नी और बेटी को खून से लथपथ पाया। हो हल्ला मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे। तब तक उनकी पत्नी पूनम की मौत हो चुकी थी, जबकि बेटी गंभीर है। दोनों को सिर पर भारी हथियार से हमला करने के साथ ही गोली मारने की आशंका जताई जा रही है। डकैत घर के सभी अलमारी बक्से आदि खंगालकर नगदी, जेवर आदि सामान ले गए हैं।

अभी कितने की डकैती पड़ी इसकी जानकारी नही है। घायल अर्शी को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एसपी, सीओ समेत शहर की कोतवाली और चौकियों की फोर्स भी पहुंच चुकी है। पुलिस प्रथम दृष्ट्या पेशेवर गिरोह के रैकी कर डकैती और हत्या की घटना को अंजाम देने की आशंका जता रही है।