विकासनगर। गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक मुन्ना चौहान ने सीएचसी परिसर में बने ट्रामा सेंटर में अल्ट्रा साउंड यूनिट का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने पिछले चार माह से ठप पड़े ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों की नियुक्ति कर शीघ्र ही जनता को सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सूबे में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरस्त करना सरकार की प्राथमिकता है, जिसके लिए बड़े पैमाने पर कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त हो गई थी। भाजपा सरकार ने चिकित्सकों को पहाड़ भेजने का काम शुरु किया। साथ ही प्रत्येक सरकारी अस्पताल को सुविधा संपन्न बनाने के लिए निजी क्षेत्रों से भी संपर्क किया जा रहा है। सीएसआर के तहत अस्पतालों को भौतिक संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं, जबकि कुछ अस्पतालों को पीपीपी मोड में चलाया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बेवजह राजनीति करने से परहेज करने पर जोर देते हुए कहा कि प्रदेश में चिकित्सकों की कमी बनी हुई है। लिहाजा हमें सीमित मानव संसाधनों में ही उचित सुविधाएं देने की कोशिश करनी होगी। पिछले चार माह से बंद पड़े ट्रामा सेंटर को शीघ्र चालू करने का आश्वासन देते हुए विधायक ने कहा कि सेंटर में आवश्यक चिकित्सकों सहित अन्य पैरा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता की गई है। शीघ्र ही ट्रामा सेंटर को सभी सुविधाएं मुहैया करा दी जाएंगी।