ट्रेवल एसोसिएशन चारधाम यात्रा के प्रथम जत्थे को करेगा सम्मानित

0
569
File photo

हरिद्वार,  टूर एण्ड ट्रेवल एसोसिएशन द्वारा उत्तराखण्ड चारधाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों को सुखद एवं बेहतर यात्रा देने के उद्देश्य से  त्रिमूर्ति ट्रेवल्स एसोसिएशन के कार्यालय पर एक बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने एवं संचालन महासचिव सुमित श्रीकुंज, उपाध्यक्ष पंकज नेगी ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से चारधाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधा एवं शासन-प्रशासन द्वारा अन्य राज्यों से आ रही अनाधिकृत प्राइवेट टैक्सियों पर अंकुश लगाये जाने की मांग की। बैठक में तय किया गया है कि आगामी चारधाम यात्रा में पूर्व की भांति इस वर्ष भी लक्की ड्रॉ निकालकर प्रथम यात्रा में जाने वाले जत्थे को एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। बैठक में तय किया गया कि शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमण्डल प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मिलकर हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून इत्यादि क्षेत्रों के टूर एण्ड ट्रैवल्स एसोसिएशन से सम्बन्धित व्यवसासियों की जन सुनवाई का कार्यक्रम रख उनके सुझाव को क्रियान्वित किये जाने की मांग जाएगी।

इस अवसर पर ऐसोसिएशन के संरक्षक संजय चोपड़ा ने कहा कि आने वाले तीर्थ श्रद्धालु को बेहतर सुविधायें प्रदान करना हमारी प्राथमिकता रहेगी। वहीं, अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार की ओर से अवैध प्राइवेट टैक्सियों के संचालन पर पूर्ण तरीके से प्रतिबन्ध लगाने के लिए सीपीओ की तर्ज पर अलग से ट्रांसपोर्ट का गठन किया जाना चाहिये ताकि अन्य राज्यों से आ रही अवैध प्राइवेट टैक्सीयों से हो रही राजस्व की हानि को रोका जा सके।