टेंपो खाई में गिरा, दो लोगों की मौत

0
916

लंबगांव-उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर चूलीखेत और मट्टी गांव के पास एक टेंपो ट्रेवल गहरी खाई में जलपुर नदी में जा गिरा। जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। चालक को आपतकालीन सेवा की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों में देवेंद्र सिंह पुत्र सूरत सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी भटवाड़ी उत्तरकाशी, चंद्रबीर सिंह पुत्र विक्रम सिंह उम्र 52 निवासी धराली उत्तरकाशी शामिल हैं। जबकि टेंपो चालक आशीष मूल रूप से नेपाल का निवासी है, जो उत्तरकाशी के गंगोरी क्षेत्र में रहता है। मृतक देवेंद्र सिंह और चंद्रबीर सिंह आपस में रिश्तेदार हैं। देवेंद्र सिंह की लड़की का ओखलाखाल स्थित पॉलिटे‌क्निक कॉलेज में एडमिशन कराने के लिए देेवेंद्र सिंह और चंदरबीर सिंह ओखलाखाल गये थे। जहां बेटी का एडमिशन कर उन्होंने उसको वहीं छोड़ दिया और शाम को ओखलाखाल से टेंपो ट्रेवल में बैठकर उत्तरकाशी के लिए रवाना हुए। लेकिन देर रात टेंपो चूलीखेत व मट्टी गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

रविवार को जब दोनों घर नहीं लौटे तो उत्तरकाशी से परिजन ओखलाखाल के लिए रवाना हुए। जहां बेटी ने बताया कि वे लोग तो शनिवार शाम को ही उत्तरकाशी के लिए निकल गये थे, जिस पर परिजनों ने इसकी सूचना लंबगांव प‌ुलिस को दी। पुलिस के साथ स्थानीय प्रशासन उत्तरकाशी की तरफ उनकी ढूंड में निकल पड़ा। इस बीच रास्ते में चूलीखेत व मट्टी गांव के पास सड़क के किनारे टायर के खसीटने के निशान मिले। जिस पर उन्होंने नीचे खाई में उतरकर देखा तो वहां देवेंद्र और चंद्रबीर के बॉडी दिखाई दी। ‌

जबकि टेंपो जलपुर नदी में गिरा हुआ था और चालक आशीष नदी किनारे घायल अवस्था में पानी में पड़ा हुआ था। इस पर प्रशासन ने 108 आपातकालीन सेवा की मदद से चालक आशीष को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा। उसके सिर और पैर में गंभीर चोटे आई हैं। एसडीएम डुंडा सौरभ असवाल ने बताया कि, “घटना में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर घायल है। दोनों शवों को निकालने के लिए एसडीआरएफ व राजस्व की टीम भेजी गई है। इसके बाद शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा जायेगा। जबकि चालक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।”