470 हेक्टेयर पर वन विभाग करेगा पौधरोपण

0
639

देहरादून। दून वन प्रभाग अब करीब 470 हेक्टेयर वन भूमि पर पौधरोपण करने जा रहा है। जिसके लिए विभागीय तैयारिया शुरू हो चुकी हैं। इसके तहत नदियों में खनन वाले क्षेत्रों पर भी पौधे लगेंगे। साथ ही नमामी गंगे के अंतर्गत भी पौधे रोपित किए जाने हैं।
डीएफओं वन प्रभाग राजीव धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि बीज बोहर का काम पूरा हो गया है। अब पौधों को चिन्हित स्थानों पर ले जाने का काम शुरू कर दिया जााएगा। विभाग जल्द कई योजनओं के तहत पौधरोपण करेगा। जिनमें बहुउद्देश्य वृक्षारोपण, नमामी गंगे के तहत गंगा किनारे पौधे लगने हैं। विभाग की ओर से ऋषिकेश, थानों, लच्छीवाला, दुधली, बड़कोट आदि के जंगलों को विभाग ने चुना है। पौधों में कुछ फलदार और छायादार व औषधियों पौधों को शामिल किया गया है।
सात जुलाई को सीएम की उपस्थिति में होगा वन महोत्सव
सात जुलाई को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की उपस्थित में वन महोत्सव होने जा रहा है। वन विभाग की ओर से इस दिन मोथरोवाला में करीब तीन सौ पौधों का रोपण किया जायेगा। इसके लिए वहां कुछ स्थानों को चिन्हित भी किया गया है। इस स्थान को इसलिए भी चुना गया है, क्योंकि ये क्षेत्र मिशन ऋषिपर्णा के तहत आता है। वन विभाग की ओर से सुबह से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले वन विभाग और भाजपा कार्यकर्ता इस क्षेत्र में पौधरोपण कर चुके हैं।