जल्द निकाल लिया जाएंगे फंसे ट्रैकर दल के लोगः कौशिक

0
685
मदन कौशिक

हरिद्वार। पिछले पांच दिन से मदमहेश्वर में फंसे आठ ट्रेकरों की टीम को बचाने के प्रयास जारी हैं और आज उनको वंहा से रेस्क्यू कर लिया जाएगा। राज्य सरकार के प्रवक्ता मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि मदमहेश्वर में फंसा ट्रैकर दल बिना अनुमति लिए ट्रेकिंग के लिए गया था, जबकि उन्हें वंहा के जिलाधिकारी से अनुमति लेनी चाहिए थी। इसलिए उनका पहले पता नहीं लग पाया। अब रेस्क्यू टीमों ने उनके कैम्प का पता लगा लिया गया है।

राज्य के अपर पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने भी कहा कि सेना के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी उनके रेस्क्यू में लगी हुई है और जल्द ही उनको रेस्क्यू कर लिया जाएगा। ज्ञात हो गुरुवार को भी ट्रेकेरों को बचाने के लिए सेना और एयरफोर्स के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया गया था खराब मौसम के कारण इनका रेस्क्यू नहीं हो पाया था।