उर्गम घाटी को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए ट्रैकिंग दल रवाना

0
574
गोपेश्वर, चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के सुदुरवर्ती क्षेत्र उर्गम घाटी को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए  पंचकेदार कल्पेश्वर धाम से चार दिवसीय ट्रैकिंग अभियान दल को शुक्रवार को ब्लाॅक प्रमुख जोशीमठ हरीश पंवार व उपजिलाधिकारी जोशीमठ अनिल कुमार चनियाल ने जोशीमठ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस ट्रैकिंग अभियान के लिए अलग-अलग दल बनाये गये है। प्रत्येक दल चार दिन तक विभिन्न पड़ावों से होता हुआ देवग्राम पहुंचेगा। स्टेप नई दिल्ली, एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया (एएआई) व जनदेश के सहयोग से यह अभियान 15 दिनों तक चलेगा।
दल को रवाना करते हुए जोशीमठ ब्लाक प्रमुख ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन, साहसिक खेल व ट्रैकिंग की अपार संभावनाएं हैं।आवश्यकता इस बात की है कि इस ओर ध्यान दिया जाए। उन्होंने एएआई से इस दिशा में कार्य करने व इसके प्रचार प्रसार करने की अपील भी की। इस मौके पर एसडीएम जोशीमठ ने कहा कि ट्रैकिंग को स्थानीय लोगों की आजीविका से भी जोड़ा जा सकता है। स्थानीय युवा गाइड का कार्य कर रोजगार भी पा सकते है। स्टेप के निदेशक सोमनाथ पाल व एएआई के सुनील पांडे ने बताया कि इस ट्रैकिंग दल में देश के विभिन्न राज्यों के सौ से अधिक प्रतिभागी शामिल हैं। इनके अलग-अलग दल बनाये गये हैं। प्रत्येक दल चार दिन तक कल्पेश्वर होते हुए असेली खर्क, धर्मशिला बुग्याल, फ्यूलानारायण, भर्की होते हुए वापस देवग्राम पहुंचेगा, जहां से वह अपने-अपने घरों को लौट जायेंगे।