उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 4.3 तीव्रता का भूकंप

0
267
भूकंप

उत्तराखंड में बीती रात और सुबह के बीच कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। देहरादून, ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर जनपद में रात 1:58 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। पिथौरागढ़ में सुबह करीब 6 बजकर 27 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 4.3 रही।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बुधवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्कैल पर इनकी तीव्रता 4.3 मैग्नीट्यूड मापी गई।

उल्लेखनीय है कि भूकंप के लिहाज से राज्य संवेदनशील है और जोन पांच में आता है। उत्तरकाशी सहित अन्य स्थानों पर पहले भूकंप से बड़ी तबाही के लोग शिकार हो चुके हैं। इस लिहाज राज्य में अभी भी भूकंप का खतरा बना रहता है। दो दिन पहले ही राज्य के उत्तरकाशी और टिहरी जिले में छह नवंबर को रविवार सुबह करीब 8.33 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसका केंद्र उत्तरकाशी था। तब चार जिलों देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और टिहरी में झटके महसूस हुए थे। इसकी तीव्रता 4.7 मैग्नीट्यूड रही थी।

इससे पहले आठ अक्टूबर को पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र में भूकंप आया था। जिसकी तीव्रता 3.9 रही थी। दो अक्टूबर को भी उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता 2.5 थी।