उत्तरकाशी में आधी रात भूकंप के झटके, जन-धन की कोई हानि नहीं

0
543
भूकंप
File Photo

शनिवार आधी रात उत्तरकाशी नगर लगातार एक के बाद एक भूकंप के चार झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि किसी प्रकार की जानमाल की कोई खबर नहीं है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने भूकंप के झटकों की पुष्टि की है। उन्होंने भारतीय मौसम विभाग (नई दिल्ली) के हवाले से बताया है कि भूकंप की तीव्रता 2.5 रही, जिसका केंद्र जिले के भटवाड़ी तहसील में सिरोर गांव का जंगल था।

उत्तरकाशी जिले में रविवार रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर भूकंप का पहला झटका महसूस हुआ। इसके बाद 5 से 10 मिनट के अंतराल में लगातार भूकंप के चार झटके महसूस किए गए। लगातार आए भूकंप के झटकों से उत्तरकाशी के लोग सहम उठेऔर घरों से बाहर निकल आए। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में लोग घरों से बाहर सड़क पर आकर खड़े हो गए। कुछ लोग रामलीला मैदान को सुरक्षित मानकर वहां पहुंच गए। ज्ञानसू और जोशियाड़ा में लोग डर के मारे बाहर सड़क किनारों पर चले गए।

जिला आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक जनपद के सभी तहसील क्षेत्रों से कहीं से कोई जनहानि की सूचना नहीं है। वहीं लगातार भूकंप के झटकों को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने को कहा। लाउडस्पीकर से यह भी घोषणा करानी पड़ी की आसपास कोई नुकसान नहीं हुआ है। झटका ज्यादा खतरनाक नहीं है। लोग घर वापस जाएं व सतर्क रहें।