बागेश्वर के कपकोट में 3.6 तीव्रता का भूकंप

0
531
भूकंप
File Photo

कपकोट में शुक्रवार की दोपहर 12.55 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ जिले के तेजम में था। भूकंप हल्की तीव्रता का था, फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान सूचना नहीं है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 मापी गई। कपकोट के अलावा पिथौरागढ़ के मुनस्यारी, थल, तेजम, नाचनी, बंगापानी, अस्कोट में भी झटके महसूस किए गए हैं।

पिथौरागढ़ में भी भूकंप के झटके

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के सीमांत क्षेत्रों में भूकंप के झटके लगने से लोगों में दहशत फैल गई। इस भूकंप का केंद्र बरीखालसा और तेजम रामगंगा नदी में बताया गया।

पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी मदकोट क्षेत्र में 12 बजकर 57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसी तरह बागेश्वर जिले में भी 12.55 पर लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। पिथौरागढ़ में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 मेग्नीट्यूट मापी गई है। हालांकि इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। क्षेत्र में लगातार बारिश के बीच भूकंप के झटके से लोगों में दहशत फैल गई है। झटके के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और फोन पर एक दूसरे की कुलशक्षेम पूछने लगे।