उत्तराखंड के कई हिस्सों में भूंकप के तेज झकटे

0
422
भूकंप
File Photo
देवभूमि उत्तराखंड में रविवार देररात करीब 12:30 बजे भूकंप आने से लोग घरों से बाहर निकल आए। कोरोना से जूझ रहे राज्य के चमोली, उत्तरकाशी और अन्य इलाको में भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए। इसके अलावा उत्तराखंड के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। 
 
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक 24 मई की रात 00:31:45 यानी 12 बजकर 31 मिनट 45 सेकेंड पर यह भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 दर्ज की गई है। भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ के पास बताया जा रहा है। फिलहाल इस भूकंप में कहीं से किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है।