स्वतंत्रता दिवस पर दो चोटियों पर ये बहादुर लहराएेंगे तिरंगा

0
655

देश के 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश के नौजवान पर्वतारोही के एक दल द्वारा हिमालय की दो चोटियों पर तिरंगा लहराया जाएगा। दल 4 अगस्त को रवाना होगा।

शनिवार को प्रदेश के राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने राजभवन में युवा पर्वतारोहियों के एक दल को गढ़वाल हिमालय स्थित 6456 मीटर ऊंचे माउंट जाॅगिन-2 और 6116 मीटर ऊंचे माउंट जॉगिन-3 के लिए रवाना किया। राज्यपाल डाॅ. पाल ने पर्वतारोही दल को शुभकामनाएं देते हुए उनके सफल एवं सुरक्षित अभियान की कामना की। सितांशु कुकरेती के नेतृत्व में सात सदस्यीय दल 4 अगस्त को रवाना होकर 17 अगस्त को लौटेगा। इस दल द्वारा 15 अगस्त को दोनों चोटियों पर भारतीय ध्वज फहराया जाएगा। सितांशु कुकरेती ने बताया कि उनके दल के सदस्यों ने अप्रैल माह में माउण्ट बंदरपूंछ(6316 M)का आरोहण 08 दिन में पूरा किया है। यह अभियान इण्डियन माउण्टेनियरिंग फाउण्डेशन द्वारा शुरू किया गया है।