चिदंबरम की जमानत पर ट्रायल कोर्ट करेगा फैसला

0
435
नई दिल्ली, आईएनएक्स मीडिया डील मामले में पी चिदंबरम को जेल नहीं भेजने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पुनर्विचार करने की मांग सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से की। सुप्रीम कोर्ट के आदेश देने के बाद तुषार मेहता जस्टिस आर भानुमति की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने मेंशन करते हुए कहा कि कोर्ट के आदेश का प्रभावी मतलब है कि चिदंबरम को जमानत दे दिया जाए। इसलिए इस मामले पर कल सुनवाई की जाए। तुषार मेहता ने कहा कि हम ट्रायल कोर्ट से कल तक की हिरासत की मांग करेंगे। उसके बाद कोर्ट ने इस मामले पर 3 सितंबर को सुनवाई करने का आदेश दिया। कोर्ट ने सीबीआई को इस बात की छूट दी कि वो ट्रायल कोर्ट में चिदंबरम की 3 सितंबर तक की हिरासत बढ़ाने की मांग कर सकते हैं।
इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि चिदंबरम फिलहाल जेल नहीं जाएंगे। आज सुनवाई के दौरान चिदंबरम की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की कि मेरी सीबीआई हिरासत आज खत्म हो रही है। इसके बाद मुझे घर पर नजरबंद कर दें, लेकिन जेल न भेजें। तब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप ट्रायल कोर्ट से अंतरिम जमानत की मांग कीजिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ट्रायल कोर्ट अगर अंतरिम जमानत खारिज करे तो सीबीआई हिरासत 5 सितंबर तक बढ़ा दे, जेल न भेजे। सुप्रीम कोर्ट ने हिरासत के ट्रायल कोर्ट के आदेश के खिलाफ चिदंबरम की दायर याचिका पर सीबीआई को नोटिस जारी किया । कोर्ट ने सीबीआई को 6 सितंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।
सुनवाई के दौरान सिब्बल ने कहा कि हमें अंतरिम सुरक्षा दी जाए। हम भागनेवाले नहीं हैं। अगर हमें तिहाड़ भेजा जाता है तो हमारी याचिका औचित्यहीन हो जाएगी। चिदंबरम 74 साल के हैं। उनके साथ न्याय होना चाहिए। उन्हें तिहाड़ क्यों भेजा जाए जब उन्होंने सीबीआई हिरासत को चुनौती दी है। हम घर में नजरबंद होना चाहते हैं। अगर सुप्रीम कोर्ट हमारे खिलाफ आदेश देता है तो वे हमें तिहाड़ भेज देंगे।
सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से एएसजी केएम कामराज ने चिदंबरम की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि ये कानून सम्मत नहीं है। कोई अंतरिम राहत नहीं मिलनी चाहिए। पहले हम याचिका का जवाब देंगे। तब सिब्बल ने कहा कि हमें 3 दिनों की सुरक्षा दीजिए। जो भी जरूरी शर्तें कोर्ट लगाएगी उसका हम पालन करेंगे। तीन दिन में तूफान नहीं आ जाएगा। तब कामराज ने कहा कि इसके लिए ट्रायल कोर्ट ही सक्षम कोर्ट है। तब सिब्बल ने कहा कि जब तक सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रही है तब तक हमें सुरक्षा दी जाए।
चिदंबरम की सीबीआई हिरासत आज ही खत्म हो रही है। आज सीबीआई चिदंबरम को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश करनेवाली है।