एशियाई खेलों में कैनोइंग, सलालम में भारत की टीम के चयन के लिये ट्रायल शुरु

0
1202

अगस्त महीने में इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित हो रहे 18 एशियाई खेलों में कैनोइंग, सलालम स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम के चयन के लिये आज चंद्रापुरी के गबनी गांव में मंदाकिनी नदी पर ट्रायल आयोजित किया गया। कैनो और कयाक सलालम की राष्ट्रीय टीम के प्रशिक्षण के लिये 7 जून से लेकर 30 जून तक चंद्रापुरी के गबनी गांव में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

  • एशियाई खेलों में कैनो सलालम की पुरुष वर्ग की कयाक-1 व कैनो -1 तथा महिला वर्ग की कयाक-1 व कैनो -1 याने कुल 4 स्पर्धाएं हैं । इसलिए कैनो सलालम 4 स्पर्धाओं वाले याने 12 पदकों वाला महत्वपूर्ण खेल है ।
  • के 1 स्पर्धा में धीरज खेर को पहला स्थान, सी 1 में विस्वजीत कुशवाहा महिला वर्ग में के 1 आरती पांडेय
  • सी 1 में जान्हवी श्रीवास्तव को प्रथम स्थान मिला।
  • चयन प्रतियोगिता के निर्णायकों में कैनो सलालम की चेयर पर्सन बिलकिस मीर, साई के बिदेशी कोच जिमी बेरेकोन , कैनो सलालम के भारत मेंअंतरराष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी फिलिप मैथयू और कैनो सलालम के यन आई एस कोच देवेंद्र गुप्ता उपस्थित थे।
  • प्रतियोगिता में सचिव, उत्तरांचल कयाकिंग, कैनोइंग एन्ड राफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव व विधायक केदारनाथ मनोज रावत , जिला खेल अधिकारी महेशी आर्य अगत्यमुनि के थाना प्रभारी ममगाईं , नरेंद्र सिंह रावत आदि उपस्थित थे।

कैनो सलालम , चेयर पर्सन बिलकिस मीर ने कहा कि, “देश के पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमांचल , जम्मू कश्मीर में कैनो सलालम खेल में बहुत संभवानाएं हैं। मंदाकिनी के इस सलालम कोर्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाएं भी आयोजित हो सकती हैं। यदि उत्तराखंड सरकार इस खेल की सामग्री उपलब्ध कराए तो उत्तराखंड राज्य से भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलेंगे।”