रणजी ट्रॉफी टीम चयन के ट्रायल मैच 21 अक्टूबर से

0
911

देहरादून,  उत्तराखंड की रणजी ट्रॉफी टीम चयन करने के लिए ट्रायल टेस्ट मैच का आयोजन किया जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें उनकी भूमिका सौंपी जाएगी। ट्रायल मैच के लिए विजय हजारे ट्रायल के दौरान 41 खिलाड़ियों का चयन किया गया था, इसमें 15 सदस्य विजय हजारे टीम भी शामिल हैं। हालांकि विजय हजारे में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों का चयन रणजी टीम के लिए कर लिया गया हैं।

एक नवंबर से रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। पहली बार बीसीसीआई के घरेलू सत्र में खेल रही उत्तराखंड की टीम भी रणजी टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। टीम चयन के लिए पहले से ही तैयारियां की गई थी। अब इन खिलाड़ियों का ट्रायल मैच कराया जाएगा। उत्तराखंड क्रिकेट कंसेंसस कमेटी के समंवयक प्रो. रत्नाकर शेट्टी ने बताया कि विजय हजारे के ट्रायल के दौरान ही बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने 41 खिलाड़ियों को चुन लिया था, इसमें विजय हजारे टीम भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि रणजी टीम चयन के लिए तीन टेस्ट मैच कराए जाएंगे, मैच में प्रदर्शन के आधार पर ही खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड टीम ने अभी तक टेस्ट मैच नहीं खेले है इसलिए बिना मैच कराए खिलाड़ियों का चयन करना मुश्किल है।

उन्होंने बताया कि इन्ही खिलाड़ियों में जिसकी उम्र 23 वर्ष से कम है उनका चयन उत्तराखंड अंडर-23 टीम के लिए किया जाएगा। बताया कि ट्रायल टेस्ट मैच अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में 21 अक्टूबर से शुरु होंगे।