मदरसों में फहराया गया झंडा

0
832

देश के 71वें स्वतंत्रता दिवस पर तीर्थनगरी हरिद्वार में मदरसों में आजादी का पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए सुबह से ही नन्हे-मुन्ने बच्चे मदरसा पहुंचना शुरू हो गए। उलेमाओं की मौजूदगी में बच्चों ने ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लिया और राष्ट्रभक्ति के गीत भी गाया।

ज्वालापुर के दारूल उलूम राशिदिया में भारी संख्या में मदरसों में तालीम हासिल करने वाले छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। स्वतंत्रता दिवस पर सभी ने मिलकर झंडोत्तोलन किया। मदरसे के उलेमा मौलाना आरिफ ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप देश के भविष्य है। इसलिए आपको पढ़-लिख कर आगे बढ़ना है।