मसूरी में हुआ एक साथ तीन बच्चियों का जन्म, सभी स्वस्थ

0
1510

लैंडोर क्म्यूनिटि अस्पताल, मसूरी में एक महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्म। ये अपने आप में इतिहास रचने वाली बात है- तिड़वा, वो भी सभी लड़कियां पैदा हुई। मसूरी निवासी सपना और राम बाबू के घर में जो मसूरी के राजिन्दर विला में रहते हैं।माता-पिता और उनके गायनोकोलेजिस्ट डा. रुपा जेवेल जेकब,  के लिए यह बहुत गर्व की बात हैं, तीनों लड़कियों का जन्म कल शाम को हुआ और तीनों का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है। माता-पिता के लिए यह बहुत चिन्ताजनक समय था, क्योंकि वो पिछले कुछ सालों में दो फीटस खो चुके हैं। डा.रुपा ने बताया की प्रेग्नेंन्सी के दौरान सपना का पीलिया होना, और पहले दो बच्चों को खोने के बाद, यह बहुत लंबा सफर रहा माता-पिता के लिए भी और हमारे लिए भी, लेकिन भगवान की कृपा से आज हमारे बीच ये दीप्तिमान लड़कियां हैं। राम बाबू मसूरी के म्यूनिसिपल बोर्ड में काम करते हैं और उनकी पत्नी हाउस वाईफ हैं और उनके लिए ये किसी वर्दान से कम नहीं हैं। सपना को को एक दिन पहले से प्रसव पीड़ा शुरु हो गई थी और कल शाम उनका आपरेशन किया गया , जिसके बाद उन्होंने तीन लड़कियां वजन डेढ़, सवा और एक किलो को जन्म दिया जिनको एक रात के लिए डाक्टरों की देख रेख में रखा गया, जहां डाक्टरों ने उनकी हालत बिल्कुल ठीक बताई। पिछले एक साल में लेंडोर क्म्यूनिटि अस्पताल में यह 11वीं विविध डिलीवरी हैं जिसमें से दस जुड़वा पैदा हुए, लेकिन यह पहला तीन बच्चों का केस है जो त्योहारों के सीजन से एक महीने पहले  क्म्यूनिटि अस्पताल लैंडोर, मसूरी में हुआ है।