सज गया ग्राउंड,18 मार्च को शपथ लेगें त्रिवेंद्र सिंह रावत

0
1023

शपथ ग्रहण के लिए 18 मार्च को तीन बजे अपराह्न का समय निर्धारित किया गया है। परेड ग्राउंड के रूप में स्थान भी तय कर दिया गया है। सचिव गृह से लेकर डीएम-एसएसपी तक सभी आला अफसर परेड ग्राउंड में डटे हुए हैं। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए भाजपा ने स्थानीय अतिथियों के साथ ही दिल्ली से आने वाले वीवीआईपी की फेहरिश्त भी तैयार कर ली है। इसी फेहरिश्त के हिसाब से जिला प्रशासन ने करीब-करीब सभी तैयारियां पूरी कर ली है। तैयारियों को पुख्ता करने के लिए शुक्रवार की शाम रिहर्सल भी शुरू हो गई।

महामंत्री श्री संजय कुमार ने बताया कि इस आयोजन में पूरे प्रदेश से भाजपा कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के उपरान्त महामहिम राज्यपाल के प्रस्थान के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जन समुदाय को सम्बोधित करेंगे।बैठक में नगर में सज्जा करने और इस आयोजन में जनसहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक प्रबंध करने का निर्णय लिया गया। प्रदेश महामंत्री श्री नरेश बंसल इसमें संयोजक बनाये गए है। साथ ही प्रदेश् महामंत्री श्री खजान दास व श्री गजराज सिंह बिष्ट उनका सहयोग करेंगें । प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ज्योति गैरोला जिलों के साथ संयोजन करेंगे। उपस्थित विधायकों श्री हरबंस कपूर, श्री सहदेव सिंह पुंडीर, श्री गणेश जोशी श्री उमेश् शर्मा, श्री विनोद चमोली श्री प्रेम अग्रवाल आदि अपने अपने छेत्र में जरुरी व्यवस्था करेंगे। साथ ही नअलग अलग पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई।शपथ समारोह परेड मैदान देहरादून में अपरान्ह 3 बजे होगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व देश के कई प्रमुख नेता व गणमान्य लोग शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित देहरादून दौरे के बारे में मुख्य सचिव एस.रामास्वामी ने गुरूवार को सचिवालय में तैयारी बैठक की। प्रधानमंत्री के 18 मार्च को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका स्वागत राज्यपाल, मनोनीत मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और डी.जी.पी. करेंगे। जौलीग्रांट से प्रधानमंत्री हवाई मार्ग से जीटीसी हैलीपैड आयेंगे। जीटीसी से सड़क मार्ग से परेड ग्राउंड आयेंगे। मुख्य सचिव ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्वास्थ्य, संचार, बिजली, परिवहन आदि की फूलप्रूफ व्यवस्था के लिए कहा। कांटीजेंसी प्लान पर भी विस्तार से चर्चा की गई। मंच की व्यवस्था, ट्रैफिक प्लान, निमंत्रण पत्र वितरण पर भी बैठक में विचार विमर्श किया गया।
बैठक में डी.जी.पी एम.ए.गणपति, प्रमुख सचिव गृह डाॅ.उमाकांत पंवार, सचिव गृह विनोद शर्मा, सचिव गोपन अरविन्द सिंह ह्यांकी, एडीजी राम सिंह मीना, डीआईजी पुष्पक ज्योति, डीएम रविनाथ रमन, एस.एस.पी. स्वीटी अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।