सपना चौधरी के कार्यक्रम पर खतरे के बादल

0
1189

हरिद्वार,  लोक गायिका सपना चौधरी आगामी पांच मार्च को ऋषिकुल मैदान में होने वाला कार्यक्रम खटाई में पड़ता दिखाई दे रहा है। सपना चौधरी ने अपना विडियो वायरल कर 5 मार्च को आने की सूचना दी है।

इस कार्यक्रम को लेकर सपना और आयोजकों का विरोध भी शुरू हो गया। कुछ हिंदू संगठनों के नेता इसका विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि वीर सैनिक शहीद हो रहे हैं और धर्मनगरी में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। हिंदू वादी नेता आर्यन उपाध्याय ने बताया की कार्यक्रम का विरोध किया जाएगा। इस संबंध में हिंदू रक्षक दल की तरफ से सिटी मजिस्ट्रेट को भी ज्ञापन दिया जाएगा। वहीं आयोजक मंडल का कहना है की इस कार्यक्रम से होने वाली कमाई का पैसा सेना वेलफेयर को दिया जाएगा।