कपिल शर्मा के शो की मुसीबत बढ़ी

0
596

मुंबई, पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान सरकार को कथित रुप से क्लीन चीट देने के मामले में सिद्धू को कपिल शर्मा के कामेडी शो से हटाने की मांग ने जोर पकड़ा, तो सिद्धू को इस शो से हटाने का फैसला कर दिया गया। ये फैसला इसलिए हुआ, क्योंकि सोशल मीडिया पर सिद्धू के रहने तक कपिल शर्मा के कामेडी शो का बायकॉट करने की मुहिम लगातार तेज पकड़ रही थी। इस मुहिम को रोकने के लिए सिद्धू को हटाया गया, लेकिन शो की मुसीबतें अब और बढ़ गई हैं।

सिद्धू को हटाए जाने के बाद कपिल शर्मा ने उनके बचाव में बयान देकर अपने शो की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। कपिल शर्मा ने नवजोत सिद्धू को लेकर बयान दिया था कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा। कपिल शर्मा ने यहां तक कह दिया था कि अगर सिद्धू को उनके शो से हटाए जाने से आतंकवाद का मामला खत्म हो जाता है, तो वे खुद सिद्धू से हटने को कहेंगे। कपिल शर्मा के इस बयान के बाद उनके समर्थक भी भड़क गए हैं और कपिल शर्मा के शो का बायकाट करने की मुहिम सोशल मीडिया पर फिर से तेज होती जा रही है। इ

स शो को टेलीकास्ट करने वाले सोनी चैनल के अधिकारी इनको लेकर परेशान हैं। कपिल शर्मा के कामेडी शो का ये दूसरा चरण है, जो इससे पहले भी मुसीबत में फंस गया था, जब कपिल शर्मा ने खुद इस शो की शूटिंग नहीं की थी, क्योंकि वे बीमार हो गए थे। कपिल शर्मा की टीम की ओर से बताया गया है कि कपिल शर्मा अपने बयान पर कायम हैं।