स्टेयरिंग फेल होने से ट्रक मकान पर गिरा, दो महिलाओं समेत छह घायल

0
1304

बागेश्वर। गरुड़ से जिला मुख्यालय उत्तरायणी मेले में आ रहा ट्रक मंगलवार को बमराड़ी गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार छह लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

गरुड़ से बागेश्वर आ रहे ट्रक (यूके-02 सीए-0277) की स्टेयरिंग अचानक बमराड़ी गांव के पास फेल हो गई जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान की छत पर गिर गया। मंगलवार को दोपहर दो बजे हुई इस दुर्घटना में ट्रक पर सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत व बचाव कार्य किया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घायलों में चीख पुकार मची हुई थी। ट्रक के मकान पर गिरने से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि जिस वक्त ट्रक मकान पर गिरा उस समय वहां कोई नहीं था। अगर कोई होता तो काफी नुकसान हो सकता था। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
हादसे में घायल हुए लोगों में वाहन चालक शुभम राणा (24) पुत्र राजेंद्र निवासी अयारतोली, रोहित भट्ट (22) पुत्र हरीश भट्ट निवासी गड़सेर, गरुड़, कमलेश (22) पुत्र दीपचंद्र निवासी गड़सेर, गरुड़, गीता देवी (39) पत्नी राजेंद्र निवासी अयारतोली, मधुमती (65) पत्नी भीम सिंह निवासी अयारतोली, नीतू राणा (20) साल पत्नी शिवम निवासी अयारतोली शामिल हैं।