अवैध खनन मामले में ट्रक जब्त

0
841

चमोली के थाना गोपेश्वर द्वारा शुक्रवार रात में गश्त के दौरान की जा रही वाहनों की चैकिंग के दौरान एक ट्रक को अवैध खनन कर पत्थर ले जाते हुए पकड़ा जिसे जब्त करते हुए वाहन चालक पर मामला पंजीकृत किया गया है।

गोपेश्वर के थानाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार की रात को जब वे गश्त के दौरान वाहनों की चैकिंग कर रहे थे तो पठियालधार के पास एक ट्रक पत्थर ले जा रहा था। ट्रक चालक से पत्थरों के चुगान के वैध पेपर मांगे जाने पर वह नहीं दे पाया जिससे ट्रक को अवैध रूप से खनन कर पत्थर ले जाने के मामले में जब्त कर दिया गया है तथा वाहन चालक पर भी अवैध रूप से पत्थर खनन के मामले में मामला पंजीकृत किया गया है।