ट्रम्प ने अपने भाषण में किया ‘चाय वाले’ का जिक्र

0
573
अहमदाबाद,  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने भाषण में अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आतंकवाद, आर्थिक संबंधों और धार्मिक सहिष्णुता पर बात की। ट्रम्प ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की और उन्होंने बॉलीवुड, क्रिकेट पर भी बात की। ट्रम्प ने कहा कि भारत हमेशा उनके दिल में रहा है।मैं इस स्वागत को हमेशा याद रखूंगा। उन्होंने कहा कि मैं स्टेडियम में 1.25 मिलियन लोगों के साथ खुश हूं। वे इस रिसेप्शन को हमेशा याद रखेंगे।
ट्रम्प ने पीएम नरेंद्र मोदी के चाय बेचने से लेकर अपने देश के पीएम बनने तक के सफर को यादगार बताया।मुझे पता चला कि जब वह (पीएम मोदी) छोटे थे तो वह एक कैफेटेरिया में काम करते थे। उन्होंने कहा कि आज वह भारत के एक सफल नेता हैं। आपका देश बहुत अच्छा कर रहा है। हमें भारत पर गर्व है। उन्होंने कहा की पीएम मोदी लोगों के घरों में बिजली पहुंचाते हैं। लोगों की इंटरनेट तक पहुंच है। हाईवे डबल हो गया है।मोदी कड़ी मेहनत के प्रतीक हैं। ट्रम्प ने अपना भाषण बीच में रोककर पीएम मोदी से हाथ मिलाया। ट्रम्प ने अपने भाषण में बॉलीवुड का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यहां फिल्म उद्योग हर साल 2000 से अधिक फिल्मों का निर्माण करता है जिसे बॉलीवुड कहा जाता है। यहां डीडीएलजे और शोले जैसी फिल्में बनी हैं। उन्होंने क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का जिक्र करते हुए क्रिकेट में भारत की उपलब्धि का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इस देश में क्रिकेट एक धर्म है।
ताजमहल पहुंचे ट्रम्प, मनमोहक प्रस्तुति देख मुस्कराये
आगरा, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल ट्रम्प ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंचे गये हैं।वह ताज के पूर्वी गेट से होते हुये यहां पहुंचे है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ताज का दीदार करने के लिए अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के साथ ट्रम्प ताजमहल के अंदर पहुंच चुके हैं। खेरिया से ताज महल तक के रोड पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखते हुये ट्रम्प काफिला ताज की ओर बढा जहां पहले से तीन हजार कलाकार व दो हजार स्कूली बच्चे ट्रम्प का स्वागत करने के लिए तैयार थे। मनमोहक प्रस्तुति देख ट्रम्प मुस्कराते हुये नजर आये। एमजी रोड को बंद कर दिया गया है।