तृतीय केदार तुंगनाथ की डोली ने किया दूसरे पड़ाव के लिए प्रस्थान

0
534
तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने के बाद बुधवार को डोली अपने प्रथम पड़ाव चोपता पहुंची थी। जहां से गुरुवार को तृतीय केदार तुंगनाथ की उत्सव डोली पूजा अर्चना के बाद द्वितीय पड़ाव भनकुन को प्रस्थान किया। उत्सव डोली आठ नवम्बर को शीतकालीन  गद्दी स्थल मक्कूमठ पहुंचेगी। इसी के साथ भगवान तुंगनाथ की शीतकालीन पूजायें भी शुरू हो जायेंगी।
इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर  समिति के उपाध्यक्ष अशोक खत्री, मठापति रामप्रसाद मैठाणी, मंदिर समिति पूर्व सदस्य शिवसिंह रावत, मंदिर सुपरवाइजर यदुवीर पुष्पवान, प्रबंधक प्रकाश पुरोहित, विक्रम रावत,राज शेखर लिंग, बलबीर नेगी, देवानंद गैरोला, प्रेमसिंह, पुजारी विजय भारत मैठाणी, सुबोध मैठाणी आदि मौजूद रहे। मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि तुंगनाथ की उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ पहुंचने के बाद आठ नवम्बर  से भगवान तुंगनाथ की शीतकालीन पूजायें शुरू हो जायेगी।