दो मई को खुलेंगे तुंगनाथ के कपाट

0
1007
तुंगनाथ

गोपेश्वर। उत्तराखंड के पंच केदारों में एक तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट दो मई को साढ़े दस बजे विधि-विधान और पूजा-अर्चना के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। शनिवार को मक्कूमठ में तुंगनाथ की शीतकालीन गद्दी स्थल पर तुंगनाथ के कपाट खुलने का मुहुर्त निकाला गया। 30 अप्रैल को तुंगनाथ की डोली मक्कुमठ से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम भुतनाथ मंदिर मक्कु में करेगी। एक मई को चोपता में तथा दो मई को मिथुन लग्न पर साढ़े दस बजे पूजा-अर्चना और विधि-विधान के साथ तुंगनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।