जंगल सफारी करने गए पर्यटकों के पीछे दौड़ा हाथी, चालक की सूझबूझ से बची जान

0
767
राजाजी टाइगर रिजर्व घूमने आने वाले पर्यटकों के पीछे एक हाथी के दौड़ लगा देने का वीडियो सामने आया है। गनीमत रही कि हाथी कुछ दूर तक सफारी के पीछे दौड़ा उसके बाद हाथी जंगल में चला गया। सफारी चालक की मुस्तैदी के चलते पर्यटकों के साथ कोई हादसा नहीं हुआ।
इसका वीडियो पर्यटकों द्वारा बनाया गया और यह वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही पार्क प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में हुई इस घटना के बाद पार्क में जंगल सफारी का लुत्फ उठाने वाले पर्यटकों में भी डर का माहौल है, क्योंकि जिस तरह से वीडियो में हाथी सफारी के पीछे दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। उससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था लोकिन सफारी चालक की सूझबूझ के कारण हादसा होते-होते टल गया। पार्क प्रशासन द्वारा ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सफारी चालकों को भी प्रशिक्षण दिया गया है।
राजाजी पार्क के रेंजर अनिल पैन्यूली का कहना है कि शु़क्रवार सुबह सफारी से जंगल घूमने गए पर्यटकों के पीछे हाथी ने दौड़ लगा दी थी। सफारी चालक की सूझबूझ के कारण कोई भी हादसा नहीं हुआ। पार्क कर्मियों द्वारा फायर करने के बाद हाथी जंगल की तरफ चला गया। प्रायः में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। ऐसी घटनाओं से बचने के लिए हमारे द्वारा जिप्सी के चालकों को भी ट्रेनिंग दी गई है।