वनकर्मी के गश्ती दल पर टस्कर हाथी का हमला

0
489
कालागढ़/पौड़ी,  सैडिल बाँध क्षेत्र से रात गश्त कर लौट रहे वनकर्मियों पर टस्कर हाथी ने हमला बोल दिया। हमले में हाथी ने वनकर्मियों के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। हमले में वनक्षेत्राधिकारी कालागढ़ एवं अन्य वनकर्मी चोटिल हो गए।
वनक्षेत्राधिकारी कालागढ़ आर के भट्ट लगभग आठ बजे अपनी टीम के साथ जीप से सैडिल बांध क्षेत्र में गश्त करने निकले। देर रात गश्त कर लौटते समय वनकर्मियों की गाड़ी पर अचानक टस्कर हाथी ने हमला बोल दिया। हाथी को भगाने का प्रयास किया गया पर असफल रहे। उग्र हाथी ने जीप को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथी के हमले में घायल हुए रेंजर सहित सभी वनकर्मी अपनी जान बचाकर भागे।
रेंजर आर के भट्ट ने बताया कि, “रात नौ बजे वे लोग विभागीय जीप से गश्त कर लौट रहे थे। सैडिल बांध से कालागढ़ मार्ग पर अचानक से एक विशालकाय टस्कर हाथी गाड़ी के सामने आ गया। गश्त में रेंजर आर के भट्ट के साथ चालक नायाब खां, वनकर्मी सहीम अंसारी, राजपाल एवं भानी मौजद थे। हमले में वनक्षेत्राधिकारी कालागढ़ को छाती और चालक नायब खां को हाथ में चोट आई है।”