रश्मि देसाई फिर हुई घायल

0
1621

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई एक बार फिर घायल हो गईं। अपने शो दिल से दिल तक के सेट पर शूटिंग के दौरान रश्मि देसाई की आंख पर चोट लग गई। उनको एक सीन में रॉड चलानी थी, जो गलती से घूम गई और उनकी आंख के ऊपर लग गई, जिससे उनको चोट लग गई। उनको फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उनकी आंख पर छह टांके लगाए। इसके बाद डॉक्टर की सलाह पर वह आराम करने के लिए घर लौट गईं। ये पहला मौका नहीं था, जब उनको चोट लगी हो। इसी शो के सेट पर कुछ दिनों पहले सीढ़ियो से फिसलकर जख्मी हो गई थी और उस वक्त उनके पैरों में चोट लगी थी। शो की यूनिट के मुताबिक, अगले सप्ताह तक रश्मि के सेट पर लौट आने की उम्मीद है। उनका ये शो बिग बॉस 10 के बाद कलर्स पर शुरू हुआ, जिसमें उनके साथ जसमिन और सिद्धार्थ शुक्ला मेन लीड में हैं।