धोखाधड़ी के अारोप में दो गिरफ्तार

0
723

प्रखर वर्मा पुत्र, श्री दिनेश कुमार वर्मा, ज्वालापुर, हरिद्वार ने कोतवाली नगर, देहरादून पर सूचना दी कि वह सुभरती मेडिकल कालेज में चिकित्सक पद पर नियुक्त हूँ व मेरे पास अाय.सी.अाय.सी.अाय बैक की टीम लोन वैरिफिकेशन के लिये आयी थी, जिसके द्वारा बताया कि आपके द्वारा 10 लाख रुपये का हमारे बैक से लोन स्वीकृत कराया गया है हम उसकी वैरिफिकेशन के लिये आये है।

इस पर आवदेक द्वारा कोई लोन स्वीकृत नहीं कराया गया है, तब बैंक के अधिकारी द्वारा मुझे लोन की फाईल दिखाई गई व उसमें मेरे पन कार्ड व सैलरी स्लिप आदि दस्तावेज लगे थे जिसमें मेरे फोटो के स्थान पर किसी अन्य का फोटो लगा हुआ था अर्थात मेरे साथ धोखाधड़ी हो गई। उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये थाना कोतवाली नगर पर मु.अ.सं 375/17 ,धारा 420/467/468/471 भादवि. पंजीकृत किया गया जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा घटना के अनावरण टीम गठित की गई।

मुखबीर की सूचना पर अभियुक्तगण सन्नी सिंह, निवासी 90/09 गांधी ग्राम, नई बस्ती, थाना कोतवाली नगर देहरादून अौर मोहसीन अहम्मद को आज सहारनपुर चौक से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से घटना से सम्बनधित अपकरण व दस्तावेज मिले है ।