विदेशी महिला से छेड़छाड़ करने में दो गिरफ्तार

0
597
File Photo: Crime

ऋषिकेश। थाना मुनि की रेती क्षेत्र में एक विदेशी महिला पर्यटक से छेड़छाड़ किए जाने के आरोप में पुलिस ने दो युव​कों को गिरफ्तार किया है।
दो मार्च को स्पेन निवासी एक महिला पर्यटक ने दो अज्ञात स्कूटी सवार युवकों के खिलाफ शिवानंद गेट के पास छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। इस आधार पर पुलिस ने थाने के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे से युवकों की पहचान कर लक्ष्मण गुसाई पुत्र बलबीर सिंह गोसाई निवासी राजीव ग्राम, ढाल वाला, मूल-निवासी घनसाली और मनीष बिष्ट पुत्र श्कमल सिंह बिष्ट निवासी -पुष्पा बडेरा स्कूल के पास, राजीव ग्राम, मूल निवासी टिहरी गढ़वाल को स्कूटी (यूके 14-1028) के साथ सोमवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया।