15 पेटी अंग्रेजी शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार

0
688
ऋषिकेश,  पर्यटन नगरी ऋषिकेश मेंं शराबबंदी को लेकर पुलिस के चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने गुरुवार को दो तस्करों को पंद्रह पेटी अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत करीब एक लाख चवालीस हजार बताई जा रही है।
कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि हरिद्वार से चंद्रेश्वर नगर तिराहे की ओर आने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान एक मारुति वैगन आर के चालक को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें 15 (पन्द्रह) पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों की पहचान अरुण तिवारी पुत्र अनिल तिवारी निवासी ग्राम कुड़ी, तहसील बड़ौत, थाना छपरोली, जिला बागपत उम्र 22 वर्ष व राजीव शर्मा पुत्र सतपाल शर्मा निवासी 36 शिवशंकर पुरी, शारदा रोड,थाना ब्रह्मपुरी, जिला मेरठ उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई है। कोतवाल शाह के अनुसार अभियुक्तों के खिलाफ 60/72 का मुकदमा दर्ज किया गया है। समय से दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर दिया जाएगा।