छापेमारी में नीरज क्लीनिक के पूर्व निदेशक समेत दो गिरफ्तार

0
648
Crime,Loot
Representative Image
ऋषिकेश,  चर्चित नीरज क्लीनिक पर औषधि नियंत्रण विभाग ने सघन छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान क्लीनिक से भारी मात्रा में नकली दवाओं की खेप बरामद की गई है। साथ ही इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पूर्व निदेशक सहित दो को गिरफ्तार किया है। टीम ने छापेमारी के दौरान कई कार्टून में नकली दवाएं और दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
यह कार्रवाई बुधवार दोपहर से शुरू होकर गुरुवार तड़के तक चली। छापे के दौरान क्लीनिक  स्वामी डॉक्टर आर.के गुप्ता भागने में सफल हो गया। हरिद्वार रोड स्थित नीरज क्लिनिक में औषधि नीरज क्लीनिक में यह कार्रवाई दिल्ली और देहरादून औषधि नियंत्रक अधिकारियों की टीम ने ऋषिकेश प्रशासन को साथ लेकर की।
इस दौरान टीम में शामिल केंद्रीय औषधि नियंत्रक गाजियाबाद देवेंद्र नाथ पांडे, औषधि नियंत्रक व लाइसेंस अथॉरिटी गढ़वाल मंडल सुरेंद्र सिंह भंडारी,औषधि नियंत्रक देहरादून ने क्लीनिक से काफी मात्रा में एलोपैथिक और आयुर्वेदिक दवाएं बरामद की थी, यह सभी दवाइयां बिना लेबल के मिली थीं। गुरुवार की तड़के करीब तीन बजे टीम ने नीरज क्लीनिक के निदेशक डॉक्टर वीके गुप्ता और पूर्व निदेशक श्रीनिवास रत्नाकर को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश ने बताया कि क्लीनिक का मुख्य स्वामी राजेश गुप्ता टीम को धोखा देकर भागने में सफल हो गया है। छापेमारी टीम के सदस्यों ने पुलिस में तहरीर दी है जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।