त्योहार की मिठास पर नकली की परत, छापेमारी की

0
671

काशीपुर, दीपावली पर नकली खाघ सामग्री लोगों के घर तक न पहुंचे इसके लिए जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन चौकन्ना है। पुलिस ने एक मारुति वैन में भरकर जा रही क्रीम तथा पनीर के साथ दो लोगों को पकड़ लिया। पुलिस को पकड़ी गई सामग्री नकली होने की आशंका थी। सूचना पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने पनीर व क्रीम के सेंपल भरकर जांच के लिए भेज दिए हैं।

कोतवाली पुलिस को मुखविर से दड़ियाल रोड से नकली पनीर व क्रीम से लदी दो मारुति वैन आने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर पनीर व क्रीम से भरी दो वाहनों को चालक समेत पकड़ लिया। एक वैन में प्लास्टिक की तीन व दूसरे में पांच कैन रखे थे, जिनमें पनीर व क्रीम भरा था। पूछताछ में चालकों ने अपना नाम नफीस अहमद पुत्र रहीश अहमद व सद्दाम पुत्र रफीक अहमद निवासी टांडा बादली, रामपुर बताया।

चालकों ने बताया कि दोनों गाडि़यों में 80 क्विंटल पनीर व एक क्विंटल क्रीम भरी हुई है। जिसे लेकर वह काशीपुर स्थित किसी मंडप में लेकर आए थे। बताया कि उन्होंने टांडा बादली निवासी फिरासत के यहां से माल भरा था। इसकी सूचना पुलिस ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दी। सूचना पर जसपुर से पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार ने कोतवाली पहुंचकर पनीर व क्रीम के सेंपल लिए। उन्होंने बताया कि दोनों वाहन चालक माल को अपना होने की जिम्मेदारी ले रहे हैं। इसलिए दोनों से सभी कागजात लेकर छोड़ दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि लैब से जांच रिपोर्ट आने के बाद भी कार्रवाई होगी। इस प्रक्रिया में करीब डेढ़ माह का समय लगेगा। यदि जांच में कुछ कमी पाई गई तो दोनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई होगी।