अफीम के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

0
939

देहरादून। कोतवाली नगर पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कारों के पास से 680 ग्राम अफीम बरादम हुई है। बरामद अफीम की कीमत पांच लाख रुपये आंकी गई। दोनों त्यूणी से अफीम खरीद कर यहां दून में बेचने आये थे।
पुलिस ने बताया कि रविवार रात कोतवाली नगर क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन आदि का चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान दीन दयाल पार्क के बाहर सेंट जॉनसन स्कूल के सामने सड़क पर संदिग्ध रूप से खड़ी एक कार (डीएल 6 सीएल 2845) को चेक किया गया। कार में दो व्यक्ति हमीद हसन पुत्र मोहम्मद शफ़ीक़ निवासी ग्राम बाबूपुरा थाना ननोता तथा अमज़द अली पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम साहपुर थाना चिलकाना जिला सहारनपुर बैठे थे। जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध अफीम बरामद हुई। दोनों के खिलाफ थाना कोतवाली नगर पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ पर अभियुक्त हमीद ने बताया कि वह छह तक पढ़ा है। इसके पास 60 बीघा जमीन है सभी खेत ठेके पर दे देता है। गाड़ियों तथा नशे का शौकीन हैं। कहा दो साल से खेती में नुकसान होने के कारण अपने परिचित अमज़द अली के साथ नशा तस्करी करने लगा। दोनों ने बताया अफीम त्यूणी से 2.5 लाख रुपये मे खरीद कर लाये थे। जिसको बेचने के लिए ग्रहकों से संपर्क कर रहे थे। रात्रि होने के कारण खरीदने वालों से संपर्क नहीं हो सका। ठहरने के लिए होटल की तलाश में घूम रहे थे। बताया कि चार महीने पहले भी आधा किलो अफीम त्यूणी से लाकर दून में बेच चूके है। पुलिस का कहना है कि इनके द्वारा अफीम खरीदकर लाने व बेचने वालो के संबंध में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, इन तथ्यों का संकलन कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।