लाखों की नकली करेंसी व पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार

0
764
देहरादून, लाखों की नकली भारतीय करेंसी के साथ दो युवकों को पुलिस ने पोस्ट ऑफिस रोड तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपितों से दो लैपटॉप, एक प्रिंटर, चार प्रिंटिंग कार्टेज, 16 पेज (नकली नोट छापने के लिए) व एक पिस्टल, चार जिन्दा कारतूस, एक बाइक बरामद किया है। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में मीडिया से वार्ता में बताया कि दोनों आरोपी 10 से 12 लाख रुपये बाजार में चला चुके हैं। इनका एक साथी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
एसएसपी ने बताया कि, “गिरफ्तार आरोपितों में राजेश गौतम पुत्र कालीचरण निवासी डी 540 हर्ष विहार थाना हर्ष विहार, पूर्वी दिल्ली का रहने वाला है। हाल पता जी4 बिल्डिंग नंबर-बी-83 ओएलएफ कालोनी, थाना साहिबाबाद, गाजियाबाद उप्र और विक्रान्त चौहान पुत्र स्वर्गीय सतीश निवासी गोल मार्केट थाना कोतवाली हापुड़ जिला हापुड़ उप्र का रहने वाला है। हाल में सन्त विहार नियर देहरादून में रहता था। जबकि इनका एक साथी संजय शर्मा पुत्र रमेशचन्द शर्मा मकतूलपुरी रुड़की हरिद्वार फरार है।”
पूछताछ में दोनों ने बताया कि, “वह काफी लम्बे समय से अपने साथी संजय शर्मा के साथ मिलकर नकली नोटों का धन्धा कर रहे हैं। नकली नोट कभी दिल्ली के होटलों और कभी संजय शर्मा के घर पर बैठकर छापते थे। ज्यादातर नोटों की आगे की डिलीवरी संजय शर्मा ही करता है। करीब दो महीने पहले सजय शर्मा इनको नेहरू प्लेश में मिला था। दोनों ने बताया कि ये लोग अभी तक मार्केट में करीब 10 से 12 लाख रूपये चला चुके है। “
राजेश गौतम और विक्रान्त चौहान की मुलाकात गाजियाबाद जेल में हुई थी। जेल में रहकर ही नकली नोटों का धन्धा करने की योजना बनाया था। दोनों एक दिन में 20 से 25 हजार रुपए नकली नोट प्रिंट करते थे। बताया की शुरू शुरू में नोटों की मैचिंग सही नहीं हो रही थी। लगातार कई दिनों तक छापने के बाद कलर कंबीनेशन व नोटो का साइज हम लोग सही छापने लग गए थे।