तमंचा और कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

0
808

देहरादून। थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने दीपनगर रेलवे पुल के नीचे से रविवार देर रात दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनके पास से दो तमंचे, चार कारतूस और कारतूस के 11 खोखे बरामद हुए। पुलिस के मुता​बिक दोनों बदमाश जोगीवाला व मथुरावाला में डकैती करने की योजना बना रहे थे।
पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वह मेरठ के डकैतों के संपर्क में हैं। देहरादून में पैसे वाले बुजुर्गों के घर की रेकी कर बदमाशों को बुलाकर उनके घर में डकैती करवाने की योजना बना रहे थे। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले जोगीवाला व मथुरावाला में दो घर चिन्हित किए थे, जिनमें उत्तर प्रदेश के बदमाशों को बुलाकर डकैती करवाने की योजना थी।
थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दोनों को दीपनगर रेलवे पुल के पास से अवैध तमंचों व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इनके साथी गैंग के संबंध में जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त मोहित सिंह और अमन भाटिया दोनों देहरादून के रहने वाले हैं।