अवैध स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

0
696

देहरादून, नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना क्लेमेंटाउन पुलिस ने आज पोस्ट ऑफिस रोड, क्लेमेंटटाउन पर चैेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों शाह आलम को 5.5 ग्राम अवैध स्मैक व शहजाद को 110 ग्राम चरस के साथ को गिरफ्तार किया है| गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना क्लेमनटाऊन पर एनडीपीएस एक्ट मे अभियोग पंजीकृत किया गया है|

अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जाएगा, दोनों अभियुक्त पटेल नगर देहरादून के रहने वाले है।अभियुक्त से पूछताछ की गई तो अभियुक्तों ने बताया कि उसके द्वारा स्मैक बरेली से सस्ते दामों में खरीद कर देहरादून में शिक्षण संस्थानों के छात्रों को मोटे दामों में बेची जाती है।