देहरादून: दस किलो डोडा पोस्त के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

0
704
Two accused arrested with poppy pods from Dunda
देहरादून,  उत्तराखंड पुलिस ने शुक्रवार को देहरादून स्थित गांधी पार्क से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से दस किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी गई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एसएस नेगी ने बताया कि, “जानकारी मिली कि दो हरियाणा निवासी तस्कर उत्तरकाशी से डोडा पोस्त लेकर देहरादून पहुंचे हैं और आम लोगों को मोटे दामों पर बेच रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोनों को गांधी पार्क से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ने पूछताछ में अपना नाम नायाब सिंह निवासी ग्राम बालापुर, जिला अम्बाला (हरियाणा) और बलराम निवासी ग्राम इस्माइलपुर, जिला कुरुछेत्र (हरियाणा) बताया है।” बलराम पूर्व में जेल भी जा चुका है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों के आपराधिक इतिहास की संबंधित थानों से जानकारी ली जा रही है। दोनों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया किया जाएगा।