गुलदार की खाल के साथ दो गिरफ्तार

0
689
File Photo: Crime

देहरादून, उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में पुलिस तथा वन विभाग की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर गुलदार की खाल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है, पुलिस उपाधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने इस मामले का खुलासा किया है।

एसपी ने कहा कि, “शिकायत मिली थी कि जिले में गुलदार के खालों की तस्करी हो रही है। इसके लिए उन्होंने कोतवाली पुलिस, एसओजी के अलावा वन विभाग को सतर्क किया, इसके बाद इनकी धरपकड़ शुरू कर दी। नीलेश्वर आरे रोड के पास लक्ष्मी नारायण गोस्वामी, पुत्र भगवान नाथ गोस्वामी, निवासी ग्राम तल्ला बिलौना, बागेश्वर तथा पुष्कर सिंह पांडा, पुत्र गोपाल सिंह पांडा, निवासी भागीरथी मंडलसेरा ,बागेश्वर संदिग्ध हालात में घूम रहे थे।” टीम ने जब इनसे पूछताछ की तो दोनों के कब्जे से एक-एक गुलदार की खाल बरामद हुई। इसके बाद दोनों को कोतवाली लाया गया। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि दोनों खालों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 20 लाख रुपये है। आरोपियों को सीजेएम के सामने पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।