नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता

0
893

हल्द्वानी में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत मंडी चौकी पुलिस को फिर सफलता मिली है। पुलिस ने देर रात दो लोगों को करीब दस ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

क्षेत्र में नशे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी के आदेश पर पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाकर नशे के सौदागरों को जेल भेज रही है। इसी अभियान के तहत शनिवार देर रात मंडी चौकी पुलिस को सूचना मिली कि किच्छा से दो लोग स्मैक की बड़ी खेप लेकर आ रहे हैं। सूचना पर मंडी चौकी इंचार्ज दिनेश नाथ महंत ने टीम के साथ आंवला गेट पर चेकिंग शुरू कर दी। तभी पुलिस को देख बाइक सवार दो युवक भागने लगे। पुलिस ने संदिग्ध जानकर उनका पीछा कर पकड़ लिया।

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अमन सिद्दीकी व परवेज बरेली बताया। तलाशी लेने पर अमन के पास से पुलिस 5.60 ग्राम स्मैक व 150 सिल्वर पेपर तथा परवेज के पास से 3.20 ग्राम स्मैक के साथ 140 सिल्वर पेपर मिले। पुलिस बाइक सीज करते हुए दोनों को पकड़कर थाने ले आई।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बरेली व बहेड़ी से सस्ते दाम में स्मैक खरीदकर लाते हैं और यहां स्कूल कॉलेजों, कोचिंग सेंटरों में लड़के-लड़कियों को बेचते हैं। पुलिस की सख्ती के चलते बरेली-बहेड़ी से माल लाना मुश्किल हो रहा है। इसलिए किच्छा-सिरौली के रहने वाले अनश खान से माल खरीदकर ला रहे हैं। परवेज अनश के घर पर किराये पर रहता है। पुलिस ने दोनों स्मैक तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।