तीन सौ किलो गौमांस के साथ दो गिरफ्तार, दो फरार

0
1275
भाजपा
हरिद्वार,  कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने दो गौमांस तस्करों को गिरफ्तार किया है जबकि मौका पाकर दो फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपितों के पास से 300 किलो गौमांस समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। घटना मंगलवार सुबह की है।
पुलिस को जटवाड़ा पुल सराय रोड आशियाना होटल के पास चेकिंग के दौरान एक छोटा हाथी वाहन (यूके 08 सीए-5231) में गौमांस बरामद हुआ। वाहन में चालक सहित कुल चार लोग बैठे थे। पुलिस को देख दो मौके से फरार हो गए। चालक शहजाद व पीछे बैठे अफजाल को पुलिस ने पकड़ लिया जिनके पास से पांच बडे़ एल्युमीनियम के पतीलों में 300 किलो ग्राम गौमांस बरामद हुआ। आरोपितों ने बताया कि वह गौमांस को बेचने ले जा रहे थे, लेकिन वह पकड़े गए।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम शहजाद पुत्र, पांवधोई, ज्वालापुर हरिद्वार व अफजाल,निवासी पांवधोई, ज्वालापुर हरिद्वार बताए। जबकि फरार आरोपितों के नाम सलीम, फैजान पांवधोई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार हैं। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है।