तीस साल से हत्या के मामले में फरार चल रहे दो सगे भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
667

ऋषिकेश। वर्ष 1988 सहारनपुर जिले के हरिद्वार दौलतपुर गांव में हुई एक निर्मम हत्या में वांछित दो अभियुक्तों को पुलिस ने ऋषिकेश से 30 वर्ष के बाद गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी के अनुसार वर्ष 1988 दौलतपुर ज्वालापुर हरिद्वार में एक व्यक्ति की दो सगे भाइयों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से रफल पुत्र हेमराज निवासी दौलतपुर ज्वालापुर हरिद्वार। तिलकराम पुत्र हेमराज निवासी दौलतपुर ज्वालापुर हरिद्वार हाल निवासी- बनखंडी ऋषिकेश जनपद देहरादून जो कि तभी से फरार चल रहे थे, जिन्हें को वाद संख्या 2250/1988 के तहत गिरफ्तार कर आज न्यायालय सीजेएम सहारनपुर के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है।