बैंक कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल का परिचालन पर पड़ेगा आंशिक असर: एसबीआई

0
655

नई दिल्‍ली,  स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने कहा कि 31, जनवरी से बैंक कर्मचारी संगठनों की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल से उसके परिचालन पर कुछ असर पड़ सकता है। बैंक ने शुक्रवार को बॉम्‍ब स्‍टॉक एक्‍सजेंच (बीएसई) को दी गई जानकारी में बताया कि उसने सभी दफ्तरों और शाखाओं का सामान्य परिचालन सुनिश्चित करने के हरसंभव उपाय किऐ हैं।

स्‍टेट बैंक ने कहा है कि हालांकि, सभी दफ्तरों तथा शाखाओं का सामान्य परिचालन सुनिश्चित करने के हरसंभव उपाय किए गए हैं,  लेकिन हड़ताल की वजह से परिचालन पर आंशिक असर पड़ सकता है। उल्लेखनीय है कि बैंक कर्मचारियों के संगठनों ने वेतन सुधार को लेकर बातचीत विफल रहने के कारण 31 जनवरी और 1 फरवरी, 20202 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।