गोपेश्वर। क्रीड़ा विभाग चमोली द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में आयोजित बालक व बालिकाओं की दो दिवसीय टेबल टेनिस (टीटी) प्रतियोगिता संपन्न हो गई है।
स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न बालक एकल वर्ग की टीटी प्रतियोगिता के कैडेट एकल वर्ग में फाइनल मैच में क्राइस्ट एकेडमी कोठियालसैण के तनिष्क खेतवाल ने उत्तराखंड पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के पीयुष पंवार को 11-06, 11-07 से पराजित किया, सब-जूनियर के फाइनल मैच में उत्तराखंड पब्लिक स्कूल के अनमोल तिवाड़ी ने आदर्श विद्या मंदिर गोपेश्वर के हर्षित ध्यानी को 11-09, 05-11 एवं 11-09 से पराजित किया। जबकि जूनियर एकल वर्ग के फाइनल में उत्तराखण्ड पब्लिक स्कूल के आदित्य नेगी ने पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के दिव्याशुं पुरोहित को 11-08 एवं 11-06 से पराजित कर बालक एकल वर्ग की जनपद स्तरीय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का खिताब अपने-अपने नाम किया।
इसी तरह बालिका कैडेट एकल वर्ग के फाइनल मैच में जीजीएचएस नैग्वाड की दीक्षा शाह ने उत्तराखंड पब्लिक स्कूल गोपेश्वर की स्नेहा नेगी को 11-07 एवं 11-08 से पराजित किया, सब-जूनियर एकल वर्ग के फाइनल मैच में नेशनल पब्लिक स्कूल गोपेश्वर की पूनम चौधरी ने उत्तराखंड पब्लिक स्कूल गोपेश्वर की रुचि राणा को 11-06 एवं 11-10 से पराजित किया। जबकि जूनियर एकल वर्ग के फाइनल में आर्दश विद्या मंदिर गोपेश्वर की अनामिका गडिया ने जीजीएचएस नैग्वाड की अंजलि को 11-06 एवं 11-07 से पराजित कर बालिकाओं की टेबल-टेनिस प्रतियोगिता के खिताब अपने-अपने नाम किए।
फाइनल मैचों में निर्णायक की भूमिका में रिया डिमरी, संतोषी नेगी, प्रकाश सती, संतोष सती एवं लता झिक्वांण रहे। प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को सहायक निदेशक मत्स्य जीएस बिष्ट तथा मनरेगा लोकपाल शेखर रावत द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया।