प्रदेश में अगले दो दिन भारी बारिश के आसार

0
621
उत्तराखंड
File Photo

देहरादून, प्रदेश में अगले दो दिन मौसम में बदलाव के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार नौ और दस सितम्बर को प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। जिसके कारण विभाग ने अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में बारिश के बाद हो रहे भूस्खलन से जगह-जगह मार्ग अवरुद्ध होने और खुलने का सिलसिला जारी है। चमोली जिले में ब​द्रीनाथ हाई-वे लामबगड़ व गोविन्दघाट में बंद है। देहरादून में शनिवार सुबह से बादल छाए हुए हैं।

राज्य आपात परिचालन केंद्र के अनुसार देहरादून जिले में चार ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। टिहरी जिले में दो ग्रामीण तथा एक राज्य मार्ग (लंबगांव और राजाखेत-घनसाली मोटर मार्ग) अवरुद्ध है। जिन्हें खोले जाने का कार्य किया जा रहा है। चमोली जिले में 19 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग(एनएच 58) लामबगड़ व गोविंदघाट/पिनोला के पास अवरुद्ध है। पौड़ी जनपद में 16 मार्ग अवरुद्ध है जिन्हें खोले जाने की कार्रवाई की जा रही है। हरिद्वार जिले में एक राजमार्ग एक जिला मार्ग और पांच ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है, गंगा नदी का जलस्तर 292.10 मीटर जबकि खतरे का स्तर 294 मीटर है।

अल्मोड़ा जिले में तीन ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। पिथौरागढ़ जिले में कुल पांच सड़कें अवरुद्ध है। उधम सिंह नगर जिले में स्थिति सामान्य है। नैनीताल जिले में एक मोटर मार्ग अवरुद्ध है। बागेश्वर में 13 मोटर मार्ग अवरुद्ध है। चंपावत जिले में टनकपुर लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग सुखीडाग के पास अवरुद्ध है। साथ ही जनपद में दो ग्रामीण मार्ग भी अवरुद्ध है। जिन्हें खोले जाने का कार्य किया जा रहा है। मौसम विभाग विज्ञान केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार नौ और दस सितम्बर को प्रदेश में कहीं-कहीं विशेषकर कुमाऊ क्षेत्र में भारी वर्षा की संभावना है। मौसम ​विभाग की चेतावनी को देखते हुए अलर्ट जारी है।