खाईं में कार गिरने से दो युवकों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर

0
1092

रुद्रप्रयाग, भीरी मक्कूमठ मोटर मार्ग पर देर रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसमें सवार तीन युवकों में से दो की मौत हो गई। तीसरा युवक गम्भीर रूप से घायल है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस के अनुसार, घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह मिली। कार सवार तीनों युवक एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे। भीरी मक्कूमठ मोटर मार्ग पर कार अनियंत्रित हुई और 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। मृतकों में योगेश नैथाणी (40) निवासी ग्राम मक्कूमठ और गोपाल भट्ट (38) निवासी ग्राम मणकू भटवाड़ी शामिल हैं। घायल का नाम सुमित सेमवाल (32) है। उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।