सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत, बेटी घायल

0
694
Road Accidents on the rise in the Uttarakhand

हरिद्वार, हरिद्वार-नजीबाबाद राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। जबकि एक लड़की दुर्घटना में घायल हो गई। जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

रात करीब डेढ़ बजे श्यामपुर कोतवाली क्षेत्र के पीलीपड़ाव गांव निवासी जुल्फीराम अपनी पत्नी चिड़वा देवी और बेटी आशा के साथ बाइक से गांव लौट रहा था। रसियाबड़ चौराहे से अपने गांव की तरफ जाने के दौरान नजीबाबाद की ओर से आ रही एक कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। उसकी बेटी आशा (12) भी घायल हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची श्यामपुर पुलिस ने तीनों को अस्पताल भिजवाया। अस्पताल ले जते समय जुल्फीराम (42) वर्ष की मौत हो गई। जबकि चिड़वा देवी(40) को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। घटना के बाद से जुल्फीराम के गांव गम का माहौल है। बच्ची की हालत ठीक बताई जा रही है।